Monday, October 4, 2010

संकल्प

दुनिया में सबसे अधिक शक्ति किसी में है तो वह है संकल्प  में ,
संकल्प में प्रगाढ़ता है तो जीवन में कोई कार्य मुश्किल नहीं है,
संकल्पहीन व्यक्ति जीवन में कुछ नहीं कर सकता , संकल्पहीन मनुष्य की
सोच हमेशा निराशा और शंका की गिरफ्त में रहती है
जबकि संकल्पवान मनुष्य की सोच हमेशा हर असफलता से कुछ
सीखने और हर मुश्किल कस उपाय खोजने पर कार्य करती है .

क्योकि "असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है "

No comments:

Post a Comment