Saturday, October 2, 2010

क्या यही रह गया था

आज में जो कहने जा रहा हु वो शयद हम सभी जानते है वह है आज हमारे राष्ट्रपिता श्री महात्मा गाँधी का जन्मदिवस है पर आज मेने किसी की तरफ से शुभकामनाये प्राप्त नहीं की, न ही कोई कार्यक्रम और न ही कोई विशेष देखा या सुना की आज वहा कोई कार्यक्रम गाँधीजी की याद में आयोजित किया जा रहा है
यही हमारे देश का दुर्भाग्य है की जिसने हमे आजादी दिलाई उसे तो याद नहीं किया जाता पर अगर आज वेलेंन्तैन डे (१४ फरवरी ) होता तो शायद हम ऑफिस से अवकाश लेते और अपने दोस्तों को पूछते की आज का क्या कार्यक्रम है पार्टी कहा है दोस्तों को उपहार दिए जाते है और कहते है की आज आप अपने दिल की बात कहिये, आज हम आज़ाद है अखबार में शेयर-ओ-शाएरी लिखी जाती है मुबारकबाद लिखी जाती है पर आज गाँधी जयंती की दिन मेने एक भी शुभकामना सन्देश अखबार में नहीं पढ़ा ऐसा क्यों .....................................

मुझे अपने विचार भेजे

No comments:

Post a Comment