Thursday, September 30, 2010

प्रशिक्षण का महत्त्व

हमें अधिक शक्ति, अधिक योग्यता या बड़े अवसरों की आवश्यकता नहीं है
बल्कि अच्छे प्रशिक्षण द्वारा हमारे पास जो है, उसके सही उपयोग की आवश्यकता है
किसी विषय का सामान्य ज्ञान नहीं बल्कि विशेष ज्ञान ही आपको सफलता की 
ओर ले जाता है, और वह प्रशिक्षण द्वारा ही पैदा किया जा सकता है
                             
प्रशिक्षण के द्वारा ही हम अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाल सकते है

1 comment:

  1. बहुत ही सुन्दर बात कही है ये बात बिलकुल सच है की हमारे अपने अन्दर का वास्तविक ज्ञान ही हमे उचइयो मै ले कर जाता है दोस्त !

    ReplyDelete